1 of 1 parts

कोर्न की चटपटी मसालेदार चाट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Aug, 2013

कोर्न की चटपटी मसालेदार चाट
सामग्री
2 ब़डे फ्रेश भुट्टे (मोटे व नरम दाने के),
पाव-पाव कटोरी बारीक कटी कक़डी व टमाटर,
पाव कटोरी गाजर बारीक कटी,
1 प्याज बारीक कटा,
थो़डा-सा हरा धनिया,
थो़डी-सी हरी मिर्च,
पनीर 50 ग्राम,
1-1 चम्मच लाल व हरी चटनी,
थो़डी-सी शक्कर,एक नींबू,
1 चम्मच चाट मसाला,
बारीक सेंव (गार्निश के लिए),
नमक स्वादानुसार।
विधि सबसे पहले भुट्टे के दाने में चाकू से चीरा लगाकर दाने को काट लें। अब दाने में थो़डा-सा कप पानी डालकर कुकर में पका लें। दाने पकने पर इसमें से बचा पानी अलग कर लें। अब इसमें सेंव को छो़डकर सारी सामग्री मिलाकर अच्छे से हिला लें व मिक्स करें। इसे थो़डा गर्म ही प्लेट में सर्व करें। ऊपर से बारीक सेंव से गार्निश करके नींबू निचो़डें। तैयार भुट्टे की चटपटी हेल्दी चाट को पेश करें।
corn chaat

Mixed Bag

Ifairer