लीजिए:भुट्टों का मीठे व नमकीन स्वाद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Aug, 2016
बनाने की विधि
भुट्टों
को कद्दूकस कर लें। चूल्हे पर कड़ाही रखें। गरम होने पर इसमें मक्खन
डालें। जीरे का तडक़ा डालें और बारीक कटा प्याज थोड़ा भूनें। अब इसमें हरी
मिर्च बारीक काटकर डालें और अदरक बारीक काट लें या कसा हुआ अदरक भी डाल
सकते हैं। कसा हुआ भुट्टा इसमें डालकर 10 मिनट तक भूनें।
एक कप दूध
डालकर उबालें। थोड़ा पकने पर आधा कप दही और नमक भी डाल दें और 50 ग्राम चीज
कसा हुआ बुरक दें।
ढक्कन लगाकर 5 से 7 मिनट और पकाएं। अब टोस्ट बनाने के
लिए बेकिंग डिश में थोड़ी चिकनाई लगाकर ब्रेड की स्लाइस बिछाकर उस पर
भुट्टे का मिश्रण फैला दें 1 इंच मोटाई तक। इस पर टोमेटो सॉस छिडक़ें और
बाकी बची चीज भी बुरक दें।
टोस्ट को भूरा होने तक बेक करें और गरमा-गरम कुरकुरे टोस्ट का लुत्फ उठाइए।