1 of 1 parts

लाजवाब भी आसान भी कॉर्न चिकन पास्ता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Nov, 2013

लाजवाब भी आसान भी कॉर्न चिकन पास्ता
आप अपने घर में बनाएं कुछ लाजवाब और आसान पास्ता। इनमें लगाएं कुछ देसी तडका।

चिकन पास्ता के लिए-
1 चिकन बे्स्ट
1 कप उबला पास्ता
2 बडे चम्मच उबले कॉर्न
1-1 बडा चम्मच चीज कसी व बटर
1 बडा चम्मच लहसुन कसा हुआ
1/2 शिमला मिर्च बारीक कटी
नमक और काली मिर्च।
बनाने की विधि- चिकन बे्रस्ट कोनमक और काली मिर्च के साथ उबाल लें। अन्य पैन में बटर गरम कर लहसुन कीकलियां फ्राई करें। चिकन को हल्के हाथ से मैश करके डालें। उबला पास्ता, शिमला मिर्च और कॉर्न डालें। इसमें तैयार वाइट सॉस डालें और 5 मिनट पकाएं। चीज कस कर बुरकें।
Chicken Corn Pasta

Mixed Bag

Ifairer