खांसी-कारण और निवारण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Feb, 2014
एलर्जी या उत्तेजना लाने वाली खांसी उस स्थिति का सामान्य संकेत है जो आम तौर पर प्रत्येक व्यक्ति के अंदर धूल, धुंआ, धुंध आदि जैसे उद्दीपकों के प्रति संवेदनशीलता के कारण होती है। खांसी का मूल कारण अंदरूनी या वंशागत एलर्जी होती है। यदि इस समस्या का समय पर इलाज नहंी किया जाए तो इससे टॉल्सिलाइटिस, साइन्यूसाइटिस, एडेनोइडाइटिस हो सकता है तथा तेज दवाओं से दबा देने से गंभीर सांस के रोग हो सकते हैं।
होम्योपैथी एक सकारात्मक संकेत है जो शरीर में रोग से लडने की क्षमता को बढाता है। यह एक उत्कृष्ट चिकित्सा पद्धति है जो आपकी सेहत पर दुष्प्रभाव होने के अवसर कम करती है और जीवन सिद्धान्त को पर्याप्त रूप से उत्प्रेरित करने लायक न्यूनतम खुराक से रोगी को ठीक करती है।
होम्योपैथी, बीमारी से दीर्घकालिक राहत प्रदान करती है।