3 of 8 parts

थोडा-सा रूमानी भी हो जाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 May, 2013

थोडा-सा रूमानी भी हो जाएं थोडा-सा रूमानी भी हो जाएं
थोडा-सा रूमानी भी हो जाएं
अब तुम पहले की तरह नहीं रहे
पति-पत्नी के बीच आपसी तकरार की खास वजह यह भी होती है कि वे एक-दूसरे से उस तरह पेश नहीं आते, जैसे शादी के बाद आया करते थे। अगर आपकी वाइफ आपसे कई बार यह कह चुकी है कि अब तुम पहले से नहीं रहे, तो समझ जाएं कि भले समय बदल गया है लेकिन वो आपको उसी तरह ही देखना चाहती हैं। वह आपसे वहीं प्यार व केयर चाहती हैं, जो आप पहले किया करते थे। ऎसे में जरूरी है थो़डा सा रोमांटिक होना।
थोडा-सा रूमानी भी हो जाएं Previousथोडा-सा रूमानी भी हो जाएं Next
couple romantic

Mixed Bag

Ifairer