1 of 1 parts

क्रीमी पास्ता रेसिपीज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Jan, 2014

क्रीमी पास्ता रेसिपीज
पार्टी में कुछ अलग बनाने का मन है तो ट्राई करें क्रीमी पास्ता को।

सामग्री-
पास्ता 1 कप
चीज क्यूब 4
मक्खन 50 ग्राम
दूध 1 1/2 कप
मैदा या आटा 1/2 कप
नमक 1/4 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर 1/4 छोटा चम्मच।

बनाने की विधि- पास्ता पका लें। कढाई में मक्खन गमर करें, इसमें मैदा-आटा डाल कर भूनें, इसमें दूध डालकर अच्छे से मिलाएं। नमक, काली मिर्च व पास्ता डालकर मिलाएं, चीज कस कर डालें व 200 डिग्री पर बेक करें। गरमा गरम क्रीमी पास्ता का लुत्फ उठाएं।
Creamy pasta

Mixed Bag

Ifairer