1 of 3 parts

फर्नीचर डिजाइनिंग में बनाएं कैरियर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Aug, 2013

फर्नीचर डिजाइनिंग में बनाएं कैरियर
फर्नीचर डिजाइनिंग में बनाएं कैरियर
आजकल हर कोई आधुनिकता की दौड में दौड रहा है और इस दौड में सबसे आगे रहने केलिए वो सब कुछ रेडीमेड चाहता है। बनाने और बनवाने में समय खराब नहीं करना चाहता। इसी श्रंखला में है अच्छा और जल्दी उपलब्ध होने वाला फर्नीचर जो डिजाइनिंग के लिहाज से मॉडर्न लुक में होते हैं वहीं जगह भी कम घेरते हैं। अब वे जमाने लद गए जब घरों में कारपेंटर को बुलाकमर महीनों भर अलमारी बनवाने का काम चलता था। घर, दफ्तर से लेकर कॉरपोरेट कंपनियां सभी अब रेडीमेड फर्नीचर की मांग रखती हैं। ऎसे में फर्नीचर डिजाइनरों की मांग खूब बढी है। अगर आपको भी इस क्षेत्र में रूचि है तो आप फर्नीचर डिजाइनिंग का कोर्स करके अपना कैरियर सेट कर सकते हैं।
फर्नीचर डिजाइनिंग में बनाएं कैरियर Next
career in furniture design

Mixed Bag

Ifairer