1 of 1 parts

घर में बनाएं फ्रूटी हनी नूडल्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Nov, 2013

घर में बनाएं फ्रूटी हनी नूडल्स
आप अपने घर में ही बनाएं कुछ टेस्टी व आसान नूडल्स। इनमें लगाएं कुछ देसी तडका।
सामग्री

400 ग्राम नूडल्स
सवादानुसार नमक
1 कप मिलेजुले कटे फल
4 बडे चम्मच चीनी
3 बडे चम्मच ऑलिव ऑइल
2 चुटकी दालचीनी पाउडर और स्वादानुसार शहद।

बनाने की विधि- नूडल्स को पर्याप्त पानी में चीनी डाल कर उबाल लें। ठंडे पानी से निकाल लें। गहरे पैन में तेल गरम करें। एक छोटा चम्मच चीनी डालें। भूरे होने पर कटे फल डालें और तेज आंच में सॉते करें। उबली नूडल्स डालें, दालचीनी पाउडर और नमक डालकर आंच में सॉंते करें। आंच से उतार कर सर्विग डिश में डालें और हल्का ठंडा होने पर ऊपर से शहद डाल कर सर्व करें।
fruity honey noodles

Mixed Bag

Ifairer