बनाएं जॉब और पढाई में संतुलन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Oct, 2014
पढाई के साथ जॉब करनेके लिए सबसे जरूरी है टाइम मैनेमेंट। आप अपने टाइम को जितनी कुशलता से बांटेंगे, आपको दोनों कामों में उतनी ही सफलता मिलेगी। अत: पढाई के लिए पर्याप्त समय निकालकर ही पार्ट टाइम जॉब के लिए अप्लाई करें। अगर आप सुबह कॉलेज जाते हैं, तो दोपहर के बाद का वक्त नौकरी को दें।