मिग-21 उडाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं अवनी चतुर्वेदी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Feb, 2018
अवनी
चतुर्वेदी भारत की पहली महिला लडाकू पायलटों में से एक है। वह रीवा जिले
से हैं जो मध्य प्रदेश में है उन्हें अपनी दो साथियों मोहन सिंह और भावना
कंठ के साथ पहली बार लडाकू पायलट घोषित किया गया था। वायुसेना के एक
अधिकारी ने बताया कि अवनी ने लडाकू विमान को अकेले ही उडाने वाली पहली
भारतीय महिला बन गई हैं...बीते सोमवार को जामनगर वायुसेना स्टेशन से उडाया।
उन्होंने मिग-21 वाइसन को अकेले उडाया। इस तरह की यह उनकी पहली उडान थी।
#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...