ऐसे बना सकती हैं डोसा को कुरकुरा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Oct, 2016
बनाने की विधि
सबसे पहले चावल, उडद दाल और चना दाल को रात भर पानी में
भिगो कर रखें। फिर उसमें नमक मिलाकर अच्छे से पीस लें, आपका मिश्रण पकौडे
के पेस्ट समान होना चाहिए।
अब तवे पर एक छोटा चम्मच तेल फैला कर गर्म कर
लें, फिर बडे चम्मच की सहायता से एक चम्मच पेस्ट को धीरे-धीरे पूरे तवे पर
फैला दें। ऊपर से चिली फ्लेक्स और चीज को ग्रेट कर दें।
नीचे की ओर
से डोसा कुरकुरा होने पर पलटे से हल्के से धीरे-धीरे डोसे को लपेट लें।
अब
तैयार चीज चिली डोसा को नारियल की गीली चटनी, हरे धनिए की चटनी और सांभर के
साथ गरमा-गरम पेश करें।