ककडी स्वास्थ्यवर्धक होने से बीमारियों को भी करे दूर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 May, 2015
गर्मियों में ककडी स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ ही बीमारियों को भी दूर करती है। गर्मियों के दिनों में ककडी का सेवन हैल्थ के लिए बेहद लाभकारी होता है ककडी खाने से शरीर की गर्मी दूर होती है। ककडी में पाए जाने वाले विटामिन , ए, बी और सी इम्यूमिटी सिस्टम के ठीक करता है। गर्मी के मौसम में ककडी का सलाद खाने से सेहत ही नहीं बल्कि सौंदर्य के लिए फायदेमंद साबित होता है।