दही है खूबियों भंडार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Apr, 2017
बालों को खूबसूरत, स्वस्थ व नीरोग रखने के लिए बालों को धोने के लिए दही या
छाछ का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि दही में वे सब तत्व मौजूद रहते हैं,
जिनकी बालों को आवश्यकता रहती है। स्नान से पूर्व दही को बालों में डालकर
अच्छी तरह मालिश करें ताकि बालों की जडों तक दही पहुंच जाए। कुछ समय बाद
बालों को धो दें। दही के प्रयोग से खुश्की, रूसी व फियास समाप्त हो जाती
है।
#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं