1 of 1 parts

Curd Sandwich Recipe: बच्चों को बनाकर खिलाएं कर्ड सैंडविच, स्वाद में लगेगा डिलीशियस

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 July, 2024

Curd Sandwich Recipe: बच्चों को बनाकर खिलाएं कर्ड सैंडविच, स्वाद में लगेगा डिलीशियस
बच्चों को फास्ट फूड खाना बहुत पसंद होता है लेकिन बाजार के फास्ट फूड उन्हें बीमार डाल सकते हैं इसलिए आप घर पर ही आसान तरीके से बच्चों के लिए सैंडविच बना सकती हैं आज हम आपके खास रेसिपी में दही वाली सैंडविच बनाने के बारे में बताएंगे यह आपके बच्चों को बेहद पसंद आएगा और बार-बार खाने की डिमांड करेंगे ज्यादातर महिलाओं को सुबह नाश्ता बनाने में परेशानी होती है दही वाली सैंडविच ऐसा नाश्ता है जो फटाफट बनकर रेडी हो जाता है आप इसे अपने बच्चों के टिफिन में भी पैक कर सकती हैं।
सामग्री

दही
ब्रेड
मक्खन
नमक
काली मिर्च
कटा हुआ प्याज
चाट मसाला
टमाटर
शिमला मिर्च
हरी धनिया

विधि

दही वाली सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरे में दही लेना है और इसे अच्छी तरह से मिला लेना है।

अब इसमें प्याज टमाटर और शिमला मिर्च डाल दीजिए और अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद आपको काली मिर्च पाउडर नमक हल्का सा चाट मसाला डालकर मिक्स करना है।

अब इस मिश्रण में कटी हुई हरी धनिया मिला दीजिए और ब्रेड का स्लाइस काट लीजिए।

दूसरा बेड इसके ऊपर लगा दीजिए और इसे मक्खन से ढक दीजिए इस तरह से आपका सुनहरा सैंडविच बनकर तैयार हो जाएगा।

#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


Curd Sandwich Recipe

Mixed Bag

Ifairer