परदों की चमक से दमके घर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Feb, 2014
यदि परदा कहीं से फट गया है या उधड गया है तो उस हिस्से को सिलाई या रफू कर लें। धोने में यह और फ ट सकता है। परदे धोने के लिए तैयार किए गए घोल में दो-तीन घंटे भिगो कर रखें। तीन बडे परदों के लिए आधा किलो सोडा, एक लीटर टीनोपाल और थोडा सा अमोनिया काफी रहता है।