1 of 1 parts

कितने cute हैं यह स्कर्ट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Oct, 2017

कितने cute हैं यह स्कर्ट
फैशन हर पल एक नए अंदाज में करवट बदलता है। आप भी फैशन के संग चलना चाहती हैं, तो स्कर्ट को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं, जो फैशन वल्र्ड में ऑलटाइम फेवरेट है। आपको तो बस सिलेक्षन अपने बॉडी टाइप के अनुसार करना होगा।
एप्पल शेप बॉडी
यानी आप बे्रस्ट, हिप्स और कमर से मोटी हैं, लेकिन आपके पैर और कंधे स्लिम हैं। डार्क कलर की स्कर्ट सिलेक्ट करें। ये आपको स्लिमर लुक देगी। लाइट कलर से बचें। आपका प्रॉब्लम एरिया हेवी बस्ट और कमर है। पेंसिल स्कर्ट आपके लिए बेस्ट चॉइस है। नीलेंथ या उससे थोडी लम्बी स्कर्ट चुनें। शॉर्ट स्कर्ट गलती से भी ना पहनें। ये आपके लिए नहीं है। कंधे तक झूलती ईयररिंग और प्रिंटेड टॉप से एक्सेसराइज करें।

स्किनी बॉडी टाइप
यानी आप एकदम दुबली-पतली हैं और आपके हिप्स और पैर एकदम स्किनी हैं। मिनी स्कर्ट, जिससे आपके स्लिम पैर दिखाई दें, आप पर खूबसूरत लगेंगे। आपको अपने फिगर में वॉल्यूम एड करने की कोशिश करनी चाहिए। इस बॉडी टाइप पर लाइट कलर्स जंचते हैं। फ्रिल्स या रफल्सवाले स्कर्ट सिलेक्ट करें।

पेयर शेप बॉडी
यानी आप नीचे से चौडी हैं और आपके कंधे व बेस्ट नैरो यानी कम चौडे हैं। छोटे प्रिंट वाले कलरफु ल स्कर्ट पहनें। लाइट कलर्स और बडे प्रिंट्स के स्कर्ट का सिलेक्षन ना करें। टे्रंडी नेकपीस या चंकी बैंगल्स से एक्सेसराइज करें। प्लीटेट स्कर्ट से बचें। ऎसा टॉप सिलेक्ट करें, जिससे आपका खूबसूरत कर्वी फिगर दिखाई दें। हाई वेस्ट स्कर्ट सिलेक्ट करें, लो वेस्ट स्कर्ट आपके लिए नहीं है। ब्राइट कलर का फुटवेयर पहनें। फुटवेयर के तौर पर प्लेटफॉर्म हील्स या पीप टो बूटीज पहनें। टॉप को स्कर्ट में इन करके पहनें, ताकि आपके फिगर का कर्व नजर आए।

टिप्स
यंग लुक के लिए ब्राइट कलर्ड और फ्लोरल प्रिंट के टॉप कंबाइन करें। अगर स्लिम हैं, तो टाइट फिटेड शॉर्ट स्कर्ट सिलेक्ट करें, अगर थाई हेवी है, तो फ्लेयर्ड और प्लीटेड स्कर्ट चुनें। कलरफुल फुटवेयर और स्लिम बेल्ट से एक्सेसराइज करें।

#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं


cute skirts fashion

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer