1 of 1 parts

शाही स्वाद में दाल कबाब रेसिपी-Dal kabab

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2016

शाही स्वाद में दाल कबाब रेसिपी-Dal kabab
खास हाथों से बने व्यंजनों का स्वाद भी स्पेशल होता है। इसलिए हम आज आप के लिए हैं दाल कबाब की रेसिपी। सामग्री- 1 कटोरी मसूर की दाल
1/2 कटोरी चने की दाल
10-12 कलियां लहसुन
2 इंच के 2 अदरक के टुकडे
13-14 कालीमिर्च
5 लौंग
3-4 टुकडे दालचीनी
1 मध्यम आकार का प्याज
2 लाल मिर्चें
जायफल
तेजपत्ता
जावित्री व गरममसाला आवश्यकतानुसार
नमक स्वादानुसार।

बनाने की विधि- दालों को भिगो कर कुकर में उबाल लें। फिर अदरक, नमक, गरममसाला मिला दें व ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें। प्याज छील कर उस के छोटे-छोटे टुकडे कर लें। फिर उन्हें हलका गुलाबी भून लें। चने व मसूर की दाल को इस में मिला दें। अब इस की टिक्कियां बना लें और फ्राइंगपैन में थोडा घी डाल कर तल लें। कबाब कडा न हो, इस के लिए तलते समय पानी के छीटे मारती रहें। हलका गुलाबी होने पर फ्राइंगपैन से निकाल लें।
Dal kabab recipe, How to make Dal kabab, recipe for Dal kabab recipe, recipe in hindi

Mixed Bag

Ifairer