मौज-मस्ती के संग दाल वडा रेसिपी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Nov, 2014
स्वाद के साथ-साथ सेहत भी बनी रहे, यह सबकी कोशिश होती है। आपकी इसी चाहत को पूरा करने के लिए हम ऎसी ही रेसिपी लाए हैं। दाल वडा रेसिपी तडके के साथ।
सामग्री- 2 कप चना दाल
1 कटा हुआ प्याज
4-5 कटी हुई हरी मिर्च
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
3 टेबलस्पून बारीक कटी हरी धनिया
तलने के लिए तेल व नमक स्वादानुसार।
बनाने की विधि-
चना दाल को 2-3 घंटे के लिए भिगो दें। पानी निथारकर दरदरा पीस लें। तेल को छोडकर बाकी सारी सामग्री मिला लें। वडे बनाकर धीमी आंच पर डीप फ्राई करें। चटनी के साथ गरम गरम सर्व करें।