3 of 6 parts

डैण्ड्रफ फ्री, मजबूत बालों के लिए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Aug, 2013

डैण्ड्रफ फ्री, मजबूत बालों के लिए डैण्ड्रफ फ्री, मजबूत बालों के लिए
डैण्ड्रफ फ्री, मजबूत बालों के लिए
डैण्ड्रफ से छुटकारा पाने के लिए घरेलु कुछ टिप्स
डैंड्रफ से आप दूर रहें इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने बालों को हमेशा साफ रखें और शैंपू से परहेज न करें। इसके साथ-साथ खानपान पर ध्यान और कुछ घरेलु नुस्खे भी आजमा सकते हैं। दही से डैंड्रफ दूर होता है। शैंपू करने से पहले दही को सिर पर 10-15 मिनट तक लगाकर रखें। बालों में शैंपू करने के बाद एक चम्मच नींबू का रस बालों पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार नींबू का रस डैंड्रफ को दूर रखने में बेहद मददगार है। पानी में चुकंदर उबाल लें और रात में सोने से पहले इसकी सिर पर मालिश करें।
डैण्ड्रफ फ्री, मजबूत बालों के लिए Previousडैण्ड्रफ फ्री, मजबूत बालों के लिए Next
Dandruff Free hair

Mixed Bag

Ifairer