बालों को डैन्ड्रफ फ्री रखने के लिए...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2014
डैन्ड्रफ फ्री स्कैल्प
अगर आप को डैन्ड्रफ की समस्या शुरू हो गई है तो किसी ऎटी डैन्ड्रफ शैम्पू यूज कर के इसे कंट्रोल कर सकती हैं। फिर भी यह समस्या बढती जाए तो स्किन ऎक्सपर्ट से मिलें।
हेयर ऎक्सपट्र्स के मुताबिक, जब आप बालों पर कोई भी कैमिकल ट्रीटमैन्ट करवाती हैं तो स्कैल्प पर दउस का नैगेटिव इफैक्ट पडता ही है। उनके मुताबिक, आप स्कैल्प पर ऎलाोवेरा जैल लगा सकती हैं। विटामिन ई ऑयल कैप्सूल लगाने से भी स्कैल्प की कंडीशन अच्छी रहती है।