आप भी पीते हैएनर्जीड्रिंक..तो ये खबर जरूर पढ़े....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jan, 2018
वहीं, 24.1 प्रतिशत
लोगों ने कहा कि इसे पीने के बाद उन्हें नींद नहीं आ रही थी। इसके अलावा 18.3
प्रतिशत लोगों ने सिरदर्द, 5.1 प्रतिशत ने दिल घबराने, उलटी या दस्त
और 3.6 प्रतिशत लोगों ने छाती में दर्द का अनुभव
किया। हालांकि शोधकर्ताओं के बीच चिंता का कारण यह था कि इन युवाओं ने एक या दो
एनर्जी ड्रिंक ही लिए थे, फिर भी उन्हें ऐसे
प्रतिकूल प्रभावों का अनुभव हो रहा था। अध्ययन के बारे में प्रो. डेविड हैमोंड का
कहना है कि फिलहाल एनर्जी ड्रिंक खरीदने वाले बच्चों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
करियाने की दुकानों में बिक्री के साथ ही बच्चों को टारगेट करते हुए इसके विज्ञापन
बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि इन उत्पादों के
स्वास्थ्य प्रभावों की निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।
#जानिये, दही जमाने की आसान विधि