4 of 6 parts

सांवली-सालोनी रंगत में लाएं निखार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Aug, 2013

सांवली-सालोनी रंगत में लाएं निखार सांवली-सालोनी रंगत में लाएं निखार
सांवली-सालोनी रंगत में लाएं निखार
घरेलू नूस्खे
100 ग्राम खीरे को कद्दूकस कर लें। इसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिलाकर सारे शरीर पर सप्ताह में एक बार मलने से सांवली त्वचा साफ होती है। आधा कप सेब का रस और एक चम्मच गुलाबजल- दोनों को मिलाकर सांवली त्वचा पर लगाएं। यह प्रयोग नियमित रूप से करने पर सांवला तथा गेहुंआ रंग साफ होकर सुंदर बन जाता है। चार चम्मच बेसन, आधा चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच कच्चा दूध- इन सबको ठीक से मिलाकर सारे शरीर पर उबटन की तरह लगाएं। यह उपाय सप्ताह में एक बार करने से सांवली त्वचा निखर जाती है। चार चम्मच गाजर के रस मेंएक चम्मच मिल्क पाउडर तथा एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा का सांवलापन दूर होता है। आधा चम्मच चिरौंजी को दूध में पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इसे आधे कप दूध में मिलाकर चेहरे और बांहों पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इसे रोजाना इस्तेमाल करने से सांवलापन समाप्त होता है। दो चम्मच मुलतानी मिट्टी, एक चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच गुलाबजल तथा एक चम्मच नारियल का पानी- इन सबको मिलाकर सांवली गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। यह प्रयोग सप्ताह में दो बार करने से सांवली गर्दन में चमक आ जाती है।
सांवली-सालोनी रंगत में लाएं निखार Previousसांवली-सालोनी रंगत में लाएं निखार Next
glow in black beauty

Mixed Bag

Ifairer