खजूर खाने के कई फायदे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Dec, 2017
खजूर में आयरन होता है इसलिए इसका सेवन करनेवाली गर्भवती महिला व उसके
बच्चे को एनीमिया होने का खतरा कम होता है। इतना ही नहीं, यह गर्भाशय की
मांसपेशियां को मजबूत बनाता है, जिससे गर्भवती महिला को डेलिवरी के दौरान
कम तकलीफ होती है। दूध के साथ लेने से कफ और खांसी जैसी परेशानी भी कंट्रोल में आती है।
#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...