1 of 5 parts

बहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 May, 2013

बहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर
बहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर
डेटिंग पीरियड या कोर्टशिप के दौरान अकसर ऎसे पल आते हैं जब एक लडकी को यह साबित करना पडता है कि अगर वहअपने पार्टनर से प्यार करती है तो उससे नजदीकियां बढाएं। कइ बार लडकियां भावुक होकर इस स्थिति में समझौता भी कर लेती हैं और वहीं उनसे गलती हो जाती है। विशेषज्ञ कहते हैं ऎसे पल सिर्फ गलती ही होते हैं। शारीरिक मानसिक और सामाजिक हर पहलू से इस तरह के समझौतों की कीमत लंबे समय तक चुकानी पडती है। इस तरह की स्थिति लगभग हर उस लडकी को फेस करनी पडती है जिसका शादी से पहले रिश्ता होता है। देखा जाता है कि उनका बॉयफेंरड उन्हें शारीरिक करीबियां बनाने के लिए इमोशनली ब्लैकमेल करता है।
बहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर Next
dating couple

Mixed Bag

Ifairer