4 of 5 parts

बहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 May, 2013

बहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर बहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर
बहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर
शालीन रहें-
यदि किसी कारणवश आपको ऎसी स्थिति का सामना करना पडें जब आपका पार्टनर आपसे करीबियां बढाना चाहे और आप असहज हों तोआपका सही ढंग से रिएक्ट करना जरूरी है। अगर आपका रिएक्शन गलत हुआ तो आपका रिश्ता मुश्किल में आ सकता है। ऎसी संवेदनशील स्थितियां में सही प्रतिक्रिया देना भी जरूरी है। सही प्रतिकेया से यहां मतलब सरेंडर कर देने से नहीं है। ऎसी स्थितियों में लोग ओवर-रिएक्टकर देते हैं जो कि गलत है। यदि आपका पार्टनर आपसे नजदीकियां बढाना चाहे और असहज महसूस करें तो शुरूआत में ही उन्हें रोकें। रोकने के लिए आप उन्हें शालीन लेकिन स्पष्ट अंदाज में बता सकती हैं कि आप असहज हैं और सही समय पर ही आप रिश्ते को इस मोड पर ले जाना पसंद करेंगी। अगर आप अपने पार्टनर को नजदीक आते समय बुरी तरह झिडक दें गंवाने के डर से आप अपनी बात ना कहें यह और भी गलत होगा। इसलिए शालीन अंदाज अपनाना सबसे बेहतर ऑप्शन है।
बहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर Previousबहुत नाजुक है सगाई से शादी तक का सफर Next
dating couple

Mixed Bag

Ifairer