कम बजट में अपने बच्चों के कमरों को ऐसे सजाएं...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Apr, 2018
छोटा बच्चा अपने कमरे में खेलता है, उठता- बैठता है। यही कारण है कि बच्चा अपने कमरे से बहुत प्यार करता है इसलिए उनका कमरा उनके हिसाब से सजा होना बहुत जरूरी है। जरूरी नहीं है कि बच्चे के कमरे को महंगे सामान से ही सजाया जाए। आप कम बजट में भी उनके हिसाब से कमरा सजा सकते हैं। हम
आपको बता
रहे है
कि किस तरह
से आप
अपने बच्चों के कमरों को कम
बजट में
सजा सकते
हैं।
-बच्चे के
कमरे में
लाल, नीले, भूरे
रंग या
उनके पसंदीदा रंग करवाना चाहिए। कमरा
अगर उनकी
पसंद से
सजा हो
तो वह
उनको बहुत
अच्छा लगता
है।
-बच्चों के
कमरे को
कम बजट
में सजाने के लिए
वॉलपेपर भी
कर सकते
हैं। उसके
कमरे में
कार्टून, जानवरों, पड़ों के स्टीकर भी लगाएं। इस तरह
से सजा
कमरा देखे
में सुदंर लगेगा और
बच्चों को
पसंद भी
आएगा।
-बच्चो के
कमरे में
रोशनी का
पूरा इंतजाम होना चाहिए। अच्छी
और हल्की रोशनी वाली लाइट्स कमरे की
खूबसूरती को
और बड़ा
देती हैं।
अगर आप
महंगी लाइट्स नहीं लगावा सकते तो
मार्किट से
सस्ती लाइट
खरीद कर
भी लगा
सकते हैं।
#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...