1 of 1 parts

अपने घर की बालकनी को ऐसे करें डेकोरेट....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Apr, 2018

अपने घर की बालकनी को ऐसे करें डेकोरेट....
घर की बालकनी में सुबह की चाय और शाम को बैठना हर कोई पसंद करता है,अगर बालकनी को अच्छे से डेकोरेट कर के रखें तो उस में बैठने और ही आनंद आता हैं।हम आपको आपकी बालकनी को डिफरैंट और यूनिक लुक देने के लिए कुछ आइडियास लेकर आएं है,जो आपकी बालकनी को अलग और डिफ्रेरंट लुक देने में मदद करेंगे। -बालकनी में फ्लॉवर पोट में छोटे-छोटे पौधे और फूल लगाएं। इससे बालकनी में हरियाली छाई रहेगी और गर्मियों में आपको फ्रैशनेस का अहसास दिलाएंगी। पौधे गर्म वातावरण को ठंडा करने की शक्‍ति रखते हैं। इसलिए आपकी बालकनी में जितनी भी जगह हो, वहां पौधे जरूर लगाएं।   -बालकनी में लगी विंड चिम्स लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। विंड चिम्स की मिठी से आवाज जब कानों में पड़ती है और काफी अच्छा महसूस होता है। गर्मियों में बालकनी में लगी विंड चिम्स खूबसूरत लुक देती है। 
-बालकनी को कलरफुल फर्नीचर के साथ खूबसूरत लुक दें। आप अपने घर में पड़े कोई भी पुराने फर्नीचर को कलरफुल पेंट करके बालकनी में सजा सकते है।
-गर्मियों में बालकनी को खूबसूरत दिखाने के लिए लैंप शेड्स के ब्राइट कलर चूज करें। इनके लिए भी कलरफुल लैंप इस्तेमाल कर सकते है। 

#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


decorate summer balcony,accessories

Mixed Bag

Ifairer