किटी पार्टी अरैंज करते समय आप इस तरह करें घर में डेकोरेशन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jan, 2018
घर में किटी पार्टी अरैंज करते समय आप
डेकोरेशन का भी खास ख्याल रखती है लेकिन कई बार कन्फ्यूज होकर आप सोचते है कि घर
को कैसे सजाया जाए। जिससे सहेलियों पर आपका इम्प्रैशन अच्छा पड़े। आप चाहें तो घर
में थीम किटी पार्टी भी रख कर भी अपनी सहेलियों को सरप्राइज दे सकती है। आज हम
आपको किटी पार्टी डेकोरेशन के लिए कुछ यूनिक आइडियास देंगे, जिससे सहेलियों के सामने आपका इम्प्रैशन और भी अच्छा पड़ेगा। तो आइए
जानते है घर सजाने के लिए किटी पार्टी डेकोरेशन के कुछ आइडियास।
फूलों से सजावट- आप घर को खूशबूदार फूलों से सजाकर सहेलियों पर
अच्छी इम्प्रैशन डाल सकती है। इसके अलावा आप डाइनिंग टेबल या लिविंग रूम में फूलों
को सेंट पीस की तरह भी सजा सकती है।
शैंपेन गिलास- आजकल हर कोई किटी पार्टी में ड्रिंक तो जरूर सर्व
करता है। ऐसे में डाइनिंग टेबल पर खूबसूरत शैंपेन या वाइन गिलास सजाए। यह आपकी
सजावट को मार्डन लुक देगा।
#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके