किटी पार्टी अरैंज करते समय आप इस तरह करें घर में डेकोरेशन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jan, 2018
कलरफुल डेकोरेशन- आप घर को कलरफुल दुपट्टे और कुशन से सजा कर यूनिक
डेकोरेशन कर सकती है। आप चाहें तो इसके साथ ड्रैस कोड भी रख सकती है।
कालीन- किटी पार्टी डेकोरेशन में फर्श को कालीन से ढक
दें। इससे इम्प्रैशन अच्छा पड़ता है। आप ब्लैक, व्हाइट
या मेहरून रंग के कालीन बिछा सकती है। ये रंग हर तरह की थीम के साथ चल जाते है।
डाइनिंग टेबल- डाइनिंग टेबल की सजावट करते समय उस पर मैचिंग
टेबल मैट्स और नैपकिन्स जरूर रखें। इसके अलावा आप इसके बीच में सेंट पीस भी रख
सकती है।
झालर- किटी पार्टी के लिए क्लासी सजावट करना चाहते है
तो आप झालर का इस्तेमाल कर सकते है। कमरे में लगी झालर आपकी डेकोरेशन और पार्टी
में जान डाल देगी।
#क्या सचमुच लगती है नजर !