#Janmashtami: कुछ इस तरह सजाये मन्दिर और कान्हा को!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Aug, 2016
मन्दिर को सजाने के बाद बारी आती हैं कान्हा के कपड़ो की। कान्हा के कपड़ो का चुनाव अच्छा होना चाहिए।चटक रंगों वाले और गोटापट्टी के काम वाले कपड़े ही आज के दिन सुंदर लगेंगे।बाल-गोपाल के लिए एक छोटा सा मुकुट भी खरीदें। आप चाहें तो फूलों से भी मुकुट तैयार कर सकते हैं।मुकुट में मोर पंख लगाना बिल्कुल न भूलें।