सरल तरीका अब तो होंगे झटपट लड्डू तैयार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jun, 2017
घर में खुशी का मौहाल हो और कुछ मीठा ना बने ऐसा तो शायद ही कभी होता हो। मिठाईयों में खास माना जाने वाला बेसन का लड्डू हम सभी को बहुत प्रिय है। यह खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है, इसे बनाना भी बिल्कुल आसान है। अगर आपको भी बेसन का लड्डू अति प्रिय है तो देर किस बात की हम सिखाएंगे आपको इसे बनाने का सबसे सरस तरीका । तो आगे की स्लाइड्स पर जाने लड्डू बनाने की विधि को....
सामग्री भुने चने का पाउडर 200 ग्राम
चीनी 150 ग्राम
बादाम पाउडर 1 चम्मच
केसरी रंग चटकी भर
किशमिश 1 चम्मच
सजावट के लिए थोडा सा कतरा पिस्ता।
आगे की स्लाइड्स पर पढें बेसन के लड्डू बनाने की विधि को...
#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...