सुहाने मौसम में लीजिए मजा कलरफुल बिरयानी का
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Aug, 2016
बनाने की विधि
सबसे पहले चावल धोकर उबाल लें। अब गरम चावल में देसी घी
और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। चावल को बराबर तीन हिस्सों में बांट लें।
एक हिस्से में कुछ बूंदे लाल रंग, दूसरे में पीली और तीसरे में हरा रंग
डालें और मिलाकर अलग रख लें।
अब शिमला मिर्च, गाजर और प्याज को करीब
1-डेढ इंच पतला और लंबा काट लें। पनीर के भी छोटे-छोटे टुकडे काट लें।
कडाही में तेल गर्म कर कटा पनीर, गाजर, शिमला मिर्च और प्याज डालकर सुनहरा
होने तक तलें। अब एक बडी प्लेट में तीनों रंग के चावल सजाएं। पनीर, कच्चा
नारियल और सभी सब्जियों को एक साथ मिलाकर चावल के ऊपर किनारे पर सजाएं।
गरमा-गरम लजीज रंगबिरंगी कोकोनट बिरयानी मेहमानों को पेश करें।