सुबह होगी और भी मजेदार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Sep, 2016
बनाने की विधि- आटे में नमक मिलाकर गूंध कर अलग रख लें। भरावन के लिए तेल
को छोड कर शेष सामग्री मिला लें।
आटे के पेडों में भरावन भर कर परांठे
बेलें और चिकनाई लगे गरम तवे पर डाल कर मंदी आंच पर परांठा डालकर सेकें।
फिर दूसरी तरफ भी घी या मक्खन लगाकर तवे पर परांठा पलटकर दोनों तरफ से सेंक
लें।
इसी तरह सभी नारियल व काजू के परांठे बनाकर चटनी, अचार या दही के साथ
गर्मागर्म सर्व करें।