1 of 1 parts

लजीज क्रीमी कोर्न समोसा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 May, 2014

लजीज क्रीमी कोर्न समोसा
आपके इसी रिश्ते को और भी प्यार भरा बनाने के लिए हम लेकर आए हैं लजीज क्रीमी कोर्न समोसा- सामग्री
मैदा 1 कप
तेल 2 बडा चम्मच
मैदा 1 बडा चम्मच
मक्खन 1 बडा चम्मच
दूध 1 कप,
बेबी कॉर्न कटे हुए 1/2 कप
शिमला मिर्च लाल
पीली हरी
1/2 कप
चीज 1 बडा चम्मच
तलने के लिए तेल
नमक स्वादानुसार।
बनाने की विधि
- मैदा व नमक छान कर तेल डाल कर पानी से गूंध लें। एक कढाई में मक्खन गरम कर मैदा भूनें व इसमें दूध डालकर व्हाइट सॉस बनाएं, इसी में ही कटी शिमला मिर्च व बेबी कॉर्न डाल कर 1-2 मिनट तक पकाएं। चीज कस कर डालें व आंच से उतार लें। मैदा की छोटी लोई बना कर पूरी बेल कर आधी काट कर समोसे का आकार दें और व्हाइट सॉस कामिश्रण भर कर पानी की सहायता से सील करें। गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें। गरमा-गरमा सॉस के साथ सर्व करें।
cooking corn articles, delicious creamy corn samosa recipe articles, very testy corn samosa recipe articles,

Mixed Bag

Ifairer