पूरी अब फीके के नहीं, चटपटे स्वाद में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Sep, 2016
इवनिंग स्नैक्स, जिसमें वेरायटी भी है और टेस्ट भी। तो अब जब भी कुछ टेस्टी और स्पाइसी खाने का मन करे, तो दही बटाटा पूरी खाएं।सामग्री- फिलिंग के लिए 2-3 आलू उबले व मैश किए हुए2 टेबल स्पून हरी धनिया और पानी पूरी मसाला पाउडर। अन्य सामग्री 1 पैकेट पानी पूरीडेेढ कप अंकुरित मूंग दाल नमक और हल्दी पाउडर मिले पानी में उबली हुई1 कप लाल चना भिगोकर हल्दी पाउडर व नमक मिले पानी में उबले हुए1 आलू उबला व कटा हुआआधा कप बूंदी।मसाला पाउडर के लिए- 1-1 टीस्पून चाट मसालाकाला नमकलाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडरसबको मिला लें।पानी के लिए- डेढ-डेढ कप हरी धनिया और पुदीने के पत्ते1 टुकडा अदरक4-5 हरी मिर्च 1/3 कप इमली का पल्प1 टेबलस्पून काला नमकचुटकीभर दालचीनी पाउडर2-3 टेबलस्पून पानी पूरी मसाला2 कप ठंडा पानीनमक स्वादानुसार।अन्य सामग्री-मीठी चटनी2 कप दहीपानी पूरी का मसाला और हरी धनिया।आगे की स्लाइड्स पर पढें बटाटा पूरी बनाने की विधि को...