तली गोभी पुलाव का अनूठा स्वाद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 May, 2017
बनाने की विधि- प्रेशर कुकर मं देसी घी गरम करें। इसमें लौंग, दालचीनी,
सहजीरा चटकाएं। चावल डालकर कुछ देर भूनें। इसमें नमक और हल्दी मिलाकर कुछ
देर और भूनें। कुकर में 1 सीटी लगाकर पकाएं। तीन मिनट धीमी आचं में पकांए।
आंच से उतार कर 5 मिनट ठंडा करें और प्रेशर रिलीज कर दें। तली गोभी मिलाएं।
हरा धनिया बुरक कर सर्व करें।
#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं