लाजवाब स्वाद में खुबानी की खीर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Feb, 2017
जो लोग मीठा खाने के शौकीन होते हैं उनका मीठे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है चाहे हलवा, मिठाई या फिर खीर ही क्येां ना हो। वैसे अगर आप अपना वजन कम करने में लगे हुए हैं या फिर किसी अन्य कारण से मीठा खाने से बच रहे हैं तो इस आज अपने दिल को मना लें। आप चाहे तो घर पर कुछ स्वीट डिश को बना कर ट्राई कर सकते हैं। क्योंकि आज हम आपके लिये यहां पर लाये हैं खुबानी की खीर। खुबानी की खीर बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक स्वीट डिश है। जिससे लोग खास मौके पर बनाना पसंद करते हैं। तो आइये जानते हैं खुबानी की खीर की रेसिपी करे बारे में-
सामग्री- 1 किलो खुबानी
200 ग्राम देसी घी
100 खोया
500 ग्राम चीनी
50 ग्राम काजूका पेस्ट
100 ग्राम नारियल का बूरा।
आगे की स्लाइड्स पर पढें खीर बनाने की विधि को...-> 10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी