तो क्या अपने चखा इस लजीज दाल का स्वाद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2017
अगर आप अपने परिवार को सेहतमंद बनाए रखना चाहती हैं तो पनीर को अपने भोजन में जरूर शामिल करें। इसे जायकेदार कैसे बनाएं, यहां हम आपको बता रहें हैं।
सामग्री1 कप पनीर चौकोर टुकडों में कटे हुए
2 कप चना दाल पानी में भिगोई हुई
1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
2 तेजपत्ते
2 साबूत लाल मिर्च
4 लौंग
1 टुकडा दालचीनी
2 बडी इलायची
2 प्याज बारीक कटे हुए
2 टमाटर बारीक कटे
1 टीस्पून हल्दी पाउडर
2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
तेल आवश्यकतानुसार
नमक स्वादानुसार।
आगे की स्लाइड्स पर पढें दाल मसाला पनीर बनाने की विधि को...
-> बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में