1 of 2 parts

क्या चखा आपने: पनीर और चावल का खास स्वाद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jun, 2018

क्या चखा आपने: पनीर और चावल का खास स्वाद
क्या चखा आपने: पनीर और चावल का खास स्वाद
पार्टी को खास बनाने के लिए पनीर सबसे बेस्ट ऑप्शन है और वैसे भी पनीर को कई तरीकों से बनाया जाता है जैसे-मटर पनीर, पनीर पराठां, पनीर ग्रेवी, कढाई पनीर, सिज्जलर पनीर व टिक्का पनीर आदि। लेकिन आज हम आप के लिए लाये हैं। पनीर शाश्लिक सिजलर का खास स्वाद में।
सामग्री-
थोडे से फ्रेंच फ्राइज
250 ग्राम पनीर चौकोर टुकडों में कटा हुआ
4 टेबलस्पून बटर।

चावल बनाने के लिए-
2 कप चावल पका हुआ
1 कप हरी मटर उबली हुई
1-1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और तंदूरी मसाला
2-3 बूंदें नींबू का रस
2 टेबलस्पून कैप्सिको सॉस
4 टेबलस्पून टोमैटो सॉस
नमक स्वादनुसार।

सौस बनाने के लिए-:
1-1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर
चुटकी भर ऑरेंज रेड फूड कलर
2 टेबलस्पून बटर।
आगे की स्लाइड्स पर पढें पनीर शाश्लिक बनाने की विधि को...

#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


क्या चखा आपने: पनीर और चावल का खास स्वाद  Next
Delicious paneer shashlik sizzler recipe, paneer tikka, rice recipe, paneer with rice recipe, party recipe, tasty recipe,

Mixed Bag

Ifairer