यम्मी, लजीज स्वाद में आलू के गुलाबजामुन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Oct, 2017
आपने अभी तक आलू की सब्जी, परांठें, समोसा, आलू की टिक्की का ही स्वाद चखा
होगा और वैसे भी आलू के बिना थाली सूनी लगती है। इसे हम चाहे जितने तरीकों
से खाएं फिर भी जी नहीं भरता। तो आज हम आपके लिए लाएं है आलू के गुलाब
जामुन।
सामग्री- 5 उबले आलू
50 ग्राम अरारोट
100 ग्राम खोया
तलने के लिए रिफाइंड ऑयल या देसी घी।
आलू के गुलाब जामुन बनाने की विधि को...
चाशनी के लिए
सामग्री-
2 कप चीनी
1 टीस्पून इलाइची पाउडर
2-4 धागे केसर।
बनाने
की विधि- चीनी में एक कप पानी मिलाकर एक तार की चाशनी बना लें। फिर उसमें
इलायची पाउडर और केसर मिला लें।
उबले आलुओं को छीलकर मसलें। फिर उसमें
अरारोट और खोया मिलाकर अच्छे से गूंध लें।
इस मिश्रण से छोटी-छोटी लोइयां
बनाकर उसके बीच मिश्री के दो दाने भरें और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक
तलें।
चाशनी में डालकर आधे घंटे तक छोड दें और अब गरमागरम गुलाब जामुन सर्व
कर सकती हैं।
#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!