रमजान में शाम के लिए खास dishes
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jun, 2016
रमजान में पूरे दिन इबादत करने के बाद शाम को मजेदार और स्पाइसी रेसिपीज घर में ही बनाकर अपनों की वाहवाही लूटने को तैयार हो जाएं। इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ चटपटी रेसिपज...
चिकन की चाट
सामग्री-बडे चिकन बे्रस्ट्स
2 इंच के चौकोर टुकडों में
कटे हुए
2 छोटे टमाटर
बीज व रस निकालकर वेजेस में कटे हुए
1 शिमला
मिर्च
बीज निकालकर में कटे हुए
2 प्याज वेजेस में कटे हुए
1 टीस्पून
चाट मसाला
1 टीस्पून भुना जीरा पाउडर
1 टेबलस्पून भुना साबुत धनिया
दरदरा पिसा हुआ
4-5 साबुत लाल मिर्च
1/2 टीस्पून काला नमक
1 टीस्पून
शक्कर
पिसी हुई
1 टेबलस्पून काली मिर्च दरदरी पिसी हुई
2 टेबलस्पून
नींबू का रस
1 टेबलस्पून तेल।
आगे की स्लाइड्स पर पढें चिकन की चाट बनाने की विधि को...