दूध से बनी लाजवाब रेसिपी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Mar, 2018
शीर खुरमा एक लजीज और शाही पकवान है। शीर
का मतलब होता है दूध खुरमा या कोरमा यानी कि सूखे मेवे का मिश्रण। इसमें
खेापरा, छुहारा, बादाम, काजू, किशमिश आदि शामिल रहते हैं। इसे मीठे दूध में
भीगी सिवइयों परसजाया जाता है। आइये जानते हैं शीर खुरमा बनाने की विधि
को...
सामग्री4 टीस्पून मक्खन
40 ग्राम काजू
40 ग्राम बादाम
100 ग्राम सेवई
300 ग्राम चीनी
200 मिली पानी
1.5 लीटर दूध
1 टीस्पून इलायची पाउडर
40 ग्राम खजूर
बीज निकाल हुआ और कटा हुआ।
आगे की स्लाइड्स पर पढें शीर बनाने की विधि को...#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत