1 of 1 parts

मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी को याद कर दुबई वाली ये फोटो की शेयर....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2018

मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी को याद कर दुबई वाली ये फोटो की शेयर....
चांदनी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं,लेकिन उनके परिवार के साथ-साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी गहरे सदमें में हैं।  वह उनके कॉस्टूम डिजाइनर होने के साथ-साथ वह उनके अच्छे दोस्त भी थें। ऐसे में इस फेमस अदाकारा का साथ अचानक से छूट जाना बहुत हैरानी जनक बात है। इसी दुख को जताते हुए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपना दुख और संवेदना सोशल साइट्स पर उनकी तस्वीरों के जरिए बयान किया है। 
दुबई में श्रीदेवी जिस शादी को अटैंड करने के लिए गई हुई थी मनीष भी उसी शादी में शामिल होने के लिए वहां गए थे। यहीं नहीं बल्कि मोहित मारवाह की शादी में उन्होने सेलेब्स की ड्रैसिस भी खुद ही डिजाइन की थी। श्रीदेवी ने खुद भी उनकी कुछ डिजाइन ड्रेसिस भी पहनी थी। इस दौरान मनीष ने उनके साथ कुछ तस्वीरे भी क्लिक की थीं। इन्हीं को शेयर करते हुए मनीष ने लिखा है कि ‘मात्र चार दिन पहले यह हमारी साथ में फोटो थी, मैं इस दुख से कभी बाहर नहीं निकल पाउंगा।

#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


designer manish,hare sridevi photo

Mixed Bag

Ifairer