5 of 5 parts

रात को जब नींद ना आये

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 July, 2013

रात को जब नींद ना आये
रात को जब नींद ना आये
अल्कोहल के सेवनोपरांत आपको एक बारगी गहरी नींद आती है लेकिन जैसे ही शरीर इसे पचा लेता है, आपकी नींद टूट जाती है। इसका कारण भले ही आप यह समझते हों कि आपकी आंख इत्तेफाक से खुल गई होगी मगर कुल मिलाकर इस सबके पीछे अल्कोहल का ही जिम्मा होता है। अत: ऎसी स्थिति से बचने के लिए अल्कोहल का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। आमतौर पर यह भी माना जाता है कि भर पेट भोजन करने के बाद गहरी नींद आती है लेकिन यह सत्य नहीं। यदि अपने भोजन करने के बाद गहरी नींद आती है लेकिन यह सत्य नहीं। यदि अपने भोजन में मसालेदार तथा वसायुक्त खाद्य लिए हैं तो आपको ह्वदय में जलन की अनुभूति हो सकती है। इससे आपकी नींद एकदम से उचट जाएगी। इसके अतिरिक्त चाइनीज व्यंजनों में पाया जाने वाला पदार्थ एम एस जी अत्यधिक होता है।
रात को जब नींद ना आये Previous
Are you suffering from insomnia

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer