1 of 1 parts

शादी के लिए सपनों को न छोड़ें : दीपिका कक्कड़

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Oct, 2019

शादी के लिए सपनों को न छोड़ें : दीपिका कक्कड़
मुंबई। कहां हम कहां तुम अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, अभिनेता शोएब इब्राहिम के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं। उनका कहना है कि शादी वह वजह नहीं होनी चाहिए जिसके चलते लोग अपने करियर और सपनों को छोड़ दें बल्कि इससे लोगों को उन्हें पूरा करने के लिए सशक्त होना चाहिए।
दीपिका ने कहा, जिस तरह की व्यस्त कार्यशैली हमारी है और जो हमारी इंडस्ट्री की मांग है, उसमें जब काम और जिंदगी के बीच संतुलन बनाए रखने की बात आती है तो मुझे लगता है कि मैं धन्य हूं, मैं लगभग दो साल से शादीशुदा हूं और मैं शोएब, सबा (ननद) और अम्मी के समर्थन के बगैर यह सब नहीं कर पाती।

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि हर किसी के पास बोलने का अधिकार होना चाहिए और चाहे लड़का हो या लड़की उन्हें वही करना चाहिए जो उन्हें पसंद है। अपने करियर और सपने को छोड़ने की वजह शादी नहीं होनी चाहिए बल्कि इससे इंसानों को सशक्त होना चाहिए ताकि वह अपने ख्वाबों को पूरा कर सके। मेरा परिवार मेरी ताकत का एक मजबूत स्तंभ रहा है। इसने मुझे केवल अपने करियर में अच्छा काम करने के लिए तैयार किया है।
(आईएएनएस)

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


Dipika Kakar, Marriage ,empower people ,dreams

Mixed Bag

Ifairer