चूल्हे में लग गई है गंदगी काला हो गया है गैस, तो फॉलो करेंगे टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Sep, 2024
किचन में ज्यादा से ज्यादा समय महिलाएं खाना बनाती हैं। लंबे समय तक गैस का इस्तेमाल करने की वजह से इसमें जंग लग जाती है चूल्हा काला हो जाता है। इस जंग को छुड़ाने के लिए महिलाएं मेहनत भी करती है, लेकिन इसे हटाना आसान नहीं होता है। आज हम आपको कुछ खास ऐसे टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने गैस चूल्हे को आसानी से साफ कर सकती हैं। अगर आपके गैस पर भी ग्रीसी कालापन जम गया है तो इसे हटाने के कुछ आसान उपाय के बारे में जान लीजिए।
नमक और पानी के घोल से चूल्हे को साफ करें, इससे कालापन हट जाएगा। यह आपके चूल्हे की गंदगी को आसानी से साफ कर सकता है।
बेकिंग सोडा और पानी के घोल से चूल्हे को साफ करें, इससे कालापन हट जाएगा। नींबू के रस से चूल्हे को साफ करें, इससे कालापन हट जाएगा।
स्टील वूल से चूल्हे को साफ करें, इससे कालापन हट जाएगा। यह सबसे आसान तरीका है जिससे चूल्हे के कालेपन को हटाया जा सकता है।
बाजार में उपलब्ध चूल्हा साफ करने वाले प्रोडक्ट का उपयोग करके चूल्हे को साफ करें, इससे कालापन हट जाएगा।
चूल्हे को साफ करते समय ध्यान रखें कि उस पर कोई नुकसान न हो।
चूल्हे को साफ करने के लिए हमेशा दस्ताने पहनें।चूल्हे को साफ करने के बाद उसे अच्छी तरह से सुखाएं।
#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...