1 of 5 parts

वैवाहिक जीवन में रोमांस समस्याओं पर बात करें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Dec, 2013

वैवाहिक जीवन में रोमांस समस्याओं पर बात करें
वैवाहिक जीवन में रोमांस समस्याओं पर बात करें
अकसर देखा गया है कि पति-पत्नी रोमांस समस्याओं के बारे में अगर बात नहीं करते हैं या करने से कतराते हैं, नतीजन रोमांस समस्या बढती जाती है। इतना ही नहीं इस मामले में महिलाएं कभी पहल नहीं करतीं। ऎसे में पुरूषों को चाहिए कि उनका व्यवहार ऎसा हो कि उनकी पत्नी उनसे हर बात शेयर कर सके। आइए जानें सेक्स समस्याओं के बारे में कैसे बात करें। जब भी किसी महिला को कोई सेक्स संबंधी समस्या होती है, वह बताने से हिचकती है। सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरूषों के साथ भी ऎसी ही स्थिति होती है। ऎसे में समस्या बढने की आशंका बराबर बनी रहती है। इसलिए अपने साथी से अपनी समस्या जरूर शेयर करें। क यदि आप अपने साथी से अपनी सारी बातें शेयर करते हैं तो आपको चाहिए कि आप अपने साथी से उन बातों को शेयर करने में भी सहज रहें जो आपने अब तक नहीं की है। और बात करने से पहले से इन बातों का ध्यान रखें।
वैवाहिक जीवन में रोमांस समस्याओं पर बात करें Next
Romance problem

Mixed Bag

Ifairer