Diwali 2018 : यूं मनाएं पर्यावरण अनुकूल दिवाली
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Nov, 2018
नई दिल्ली। खरीदारी के शौकीन लोग दिवाली में खरीदारी के दौरान अक्सर ये भूल
जाते हैं कि कैसे जो उत्पाद वे खरीद रहे हैं, वे पर्यावरण पर असर डाल सकते
हैं। इस बारे में थोड़ी समझदारी दिखाना पर्यावरण के लिए लाभकारी साबित हो
सकता है।
‘जेडपैक’ के संस्थापक राजेश अग्रवाल और ‘श्रेया जैन
कूट्यो’ की संस्थापक श्रेया जैन ने इस संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं जो
इस
दिवाली लोगों के लिए पर्यावरण के अनुकूल और प्राकृतिक संरक्षण को ध्यान में
रखकर खरीदारी करने में मददगार साबित होंगे :
* दुकानदार और खरीदार
अभी भी प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्लास्टिक मिट्टी के
उपजाऊपन को नुकसान पहुंचाता है और ये आसानी से नष्ट नहीं होता है। पर्यावरण
संरक्षण में छोटा सा योगदान देते हुए खरीदार कपड़े के या जूट के बने बैग
का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...