1 of 4 parts

घर को रखें रोशनी से रोशन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Oct, 2016

घर को रखें रोशनी से रोशन
घर को रखें रोशनी से रोशन
दीपावली को रोशनी का त्यौहार कहते हैं। इस खास मौके पर नाकरात्मकता को दूर करने तथा सकारत्मक ऊर्जा के स्वागत के लिए दीपावली के दिन खासतौर पर दीप और इलेक्ट्रॉनिक लाइटिंग का इस्तेमाल करते हैं। घर का हर एक हिस्सा खास होता है। चारों ओर से हर कोने में रोशनी आए और हर कमरा जवां-जवां लगे तो घर की रौनक बढ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि हर कमरे में लाइटिंग अच्छी तरह से होनी चाहिए। जिन घरों में सूरज की किरणें प्रोपर नहीं आती है, वहां रहने वाले व्यक्ति अक्सर बीमार रहते हैं। इसलिए घर ऐसे बना होना चाहिए जहां हरे कोने में सूरज की रोशनी जाएं। ऐसा अगर सम्भव ना हो तो लाइटिंग को बंदोबस्त सही प्रकार से होना चाहिए।
अच्छे लाइटिंग अरेंजमेंट से आप मिनटों में अपने घर की खूबसूरती निखार सकती हैं। इसके लिए आप अलग-अलग तरह की लाइट्स का प्रयोग कर सकती हैं। जैसे- मूड लाइटिंग, डेकोरेटिव लाइटिंग, टास्क लाइटिंग आदि के जरिए घर को डिफरेंट लुक दिया जा सकता है।


घर को रखें रोशनी से रोशन  Next
Diwali lighting for home decoration, home decor ideas, Diwali festival, Diwali pooja, home decoration tips, home cleaning tips

Mixed Bag

Ifairer