घर को रखें रोशनी से रोशन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Oct, 2016
बच्चें का कमरा
बच्चें के कमरे में कभी
अंधेरा ना हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में टयूब लाइटें और बल्ब की
व्यवस्था होनी चाहिए। वास्तु के अनसार बच्चें का कमरा पूर्व दिशा में होना
चाहिए। इसके साथ ही बच्चें की स्टडी टेबल पर लाइट की प्रोपर व्यवस्था होनी
चाहिए, ताकि सीधी लाइट आंखों पर ना पडें। ध्यान रखें टेबल लैम्प में कभी भी
रंग-बिरंगे बल्बों का प्रयोग ना करें।
ब्राइट कलर के खिलौने, बीन बैग, बेडशीट, कुशन्स, लॉन्ड्री बारस्केट आदि से बेबी के कमरे को कलरफुल बनाया जा सकता है।